रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस: अब बिना स्‍टेशन छूटने की चिंता के सो पाएगें यात्री।

रात के समय में रेलवे यात्री स्‍टेशन छूटने की चिंता किए बिना आराम से सो पाएं इसके लिए भारतीय रेलवे ने डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस सर्विस शुरू की है।

यह सेवा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है, जो या तो अकेले यात्रा करते हैं या जिन्‍हें स्‍टेशन छूटने के डर से ट्रेन में ठीक से नींद नहीं आती है।

रेलवे की इस सेवा के लिए फोन में इंटरनेट एक्‍सेस की आवश्‍यता नहीं होगी। बेसिक फोन के जरीय भी इस सेवा को एक्टिव किया जा सकता है।

स्‍टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले उनके द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर पर एक वेक-अप कॉल या एसएमएस प्राप्‍त होगा।

डेस्टिनेशन अलर्ट कैसे सेट करें? 

डेस्टिनेशन अलर्ट सेट करने की पूरी जानकरी इस लिंक पर पढ़े।