रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस: अब बिना स्‍टेशन छूटने की चिंता के सो पाएगें यात्री।

अगर आप भी ट्रेन की यात्र अक्‍सर करते हैं तो आप भी कभी इस समस्‍या सामना करना पड़ा होगा। दरअसल, आप अपनी डेस्टिनेशन स्‍टेशन पर रात में उतरना है, और यदी उस वक्‍त आपको नींद आ जाए या किसी कारणवश आपकी गंतव्‍य स्‍टेशन का पता नहीं चल पाए तो एसे में आपका गंतव्‍य स्‍टेशन छूट जाता है। इसी कमी को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे आपके लिए रेलवे डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस ले कर आयी है, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के उनके गंतव्‍य स्‍थान का पता पहले ही चल जाएगा।

सहारा इंडिया निवेशकों के लिए सरकार ने जारी की हेल् पलाइन नंबर। 1
रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट

 क्‍या है सेवा? 

रात के समय में रेलवे यात्री स्‍टेशन छूटने की चिंता किए बिना आराम से सो पाएं इसके लिए भारतीय रेलवे ने डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस सर्विस शुरू की है। इस सेवा के माध्‍यम से यात्रीयों को स्‍टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले उनके द्वारा दिए गए मोबाईल नंबर पर एक वेक-अप कॉल या एसएमएस प्राप्‍त होगा।

 किन यात्रीयों के लिए उपयोगी? 

ट्रेन में लंबी यात्रा करने वाले यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। सर्विस रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक ही उपलब्‍ध होगी। यह सेवा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है, जो या तो अकेले यात्रा करते हैं या जिन्‍हें स्‍टेशन छूटने के डर से ट्रेन में ठीक से नींद नहीं आती है।

 सर्विस के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं। 

रेलवे की इस सेवा के लिए फोन में इंटरनेट एक्‍सेस की आवश्‍यता नहीं होगी। बेसिक फोन के जरीय भी इस सेवा को एक्टिव किया जा सकता है। यात्रीयों से कॉल और एसएमएस के लिए शुल्‍क लिया जाता है।

 डेस्टिनेशन अलर्ट कैसे सेट करें? 

  • उस मोबाइल से 139 डायल करें जिस पर डेस्टिनेशन अलर्ट प्राप्‍त करना चाहते हैं।
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • IVR मेन्‍यू से 7 ऑप्‍शन चुनें।
  • वेक-अप कॉल सेट करने के लिए 2 दबाएं।
  • 10 अंकों का PNR दर्ज करें।
  • अपने PNR नंबर की पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं।
  • मोबाइल पर एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्‍त होगा।

 वेक-अप कॉल कैसे सेट करे? 

  • जिस मोबाइल पर कॉल रिसिव करना चाहते हैं, उस पर मोबाइल से 139 डायल करें।
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • IVR मेन्‍यू से 7 ऑप्‍शन चुनें।
  • वेक-अप कॉल करने के लिए 1 दबाएं।
  • 10 अंकों का PNR दर्ज करें।
  • अपने PNR नंबर की पुष्टि करने के लिए 1 दबाएं।
  • मोबाइल पर एक कंफर्मेशन मैसेज प्राप्‍त होगा।

FAQs:

 रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस क्‍या है? 

उतर: रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस भरतीय रेलवे की पहल है। जो की रात के समय में यात्री की गंतव्‍य स्‍टेशन छूटने की समस्‍या से निजात दिलाएगी।

 क्‍या रेलवे डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए फोन में इंटरनेट होना जरूरी है? 

उतर: नहीं इस सेवा के लिए इंटरनेट की आवश्‍यता नहीं होगी। आप इसे बेसिक फोन में भी शुरू कर सकते हैं।

 क्‍या डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस दिन भर काम करेगी? 

उतर: नहीं, यह सेवा रात 11 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक उपलब्‍ध होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *