RBI ने शुरू की UPI 123PAY सेवा
भारत के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स के लिए आरबीआई ने UPI123PAY सेवा लॉन्च कर दी है।
इस सर्विस के जरिए यूज़र कुछ ऑफलाइन स्टेप लेकर बिना इंटरनेट के आसानी से UPI भुगतान कर सकते हैं।
अब साधारण फोन वाले भी कर पाएंगे UPI से पेमेंट
UPI 123PAY भुगतान करने के 4 तरीके
मिस्ड कॉल की सहायता से
IVR (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस) की सहायता से
ध्वनि आधारित भुगतानफीचर फोन पर
ऐप इंस्टॉल करके
UPI 123PAY के जरिए कैसे होगा भुगतान
यूज़र को पेमेंट करने का तीन माध्यम प्रदान किया गया है आप तीनों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं
UPI 123PAY सेवा
फीचर फोन यानी साधारण फोन उपयोग करने वालों के लिए होगी काफी फायदेमंद
अधिक जानकारी पाएं