भारत के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स के लिए आरबीआई ने UPI123PAY सेवा लॉन्च कर दी है। जिससे देश के 40 करोड़ से अधिक साधारण फोन वाले यूजर्स भी सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान कर पाएंगे। इस सर्विस के जरिए यूज़र कुछ ऑफलाइन स्टेप लेकर बिना इंटरनेट के आसानी से UPI भुगतान कर सकते हैं।
क्या है मौजूदा व्यवस्था
वर्तमान में फीचर फोन से भुगतान करने के लिए *99# डायल करना होता है। इसके बाद NUUP (नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म) के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, आरबीआई के अनुसार भुगतान की यह प्रक्रिया लोकप्रिय नहीं है और काफी जटिल है। जिसको देखते हुए UPI 123PAY भुगतान प्रक्रिया शुरू की गई है।
UPI 123PAY भुगतान करने के 4 तरीके
UPI123PAY के जरिए नीचे दिए गए 4 तरीकों से भुगतान किया जा सकता है।
- मिस्ड कॉल की सहायता से
- IVR (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस) की सहायता से
- ध्वनि आधारित भुगतान
- फीचर फोन पर ऐप इंस्टॉल करके
UPI 123PAY के जरिए कैसे होगा भुगतान
- यूजर को अपने बैंक खाते को UPI 123PAY से लिंक करना होगा।
- इसके बाद यूजर को अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके UPI पिन सेट करना होगा।
- उसके बाद यूजर आईवीआर नंबर आरबीआई ऐप वॉइस मेथड या मिस्ड कॉल के माध्यम से भुगतान कर सकता है।
आईवीआर के माध्यम से
- अपने फोन से 080 4516 3666 नंबर पर कॉल करें।
- अपनी पसंदीदा भाषा चुनने के बाद ट्रांसफर करने के लिए ‘1’ दबाएं।
- यूपीआई से जुड़े बैंक को चुने और डिटेल की पुष्टि करने के लिए ‘1’ दबाएं।
- पैसे भेजने के लिए ‘1’ दबाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ट्रांसफर की जाने वाली राशि दर्ज करें तथा लेनदेन को वेरीफाई करने और पूरा करने के लिए यूपीआई पिन डालें।
मिस्ड कॉल के माध्यम से
- आउटलेट/दुकानदार के यहां प्रदर्शित नंबर डायल करें और मिस कॉल दें।
- लेन देन को प्रमाणित करने के लिए यूजर को एक कॉल आएगी।
- ट्रांसफर को प्रमाणित करने के लिए राशि और यूपीआई पिन डालें।
वायस मेथड से
- यूजर दुकानदार के ध्वनि आधारित भुगतान उपकरण पर अपने फोन को टाइप करके ध्वनि आधारित भुगतान कर सकते हैं।
- ट्रांसफर की जाने वाली राशि और ट्रांजैक्शन को प्रमाणित करने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करें।
24*7 हेल्पलाइन DigiSaathi
भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान को लेकर एक हेल्पलाइन DigiSaathi भी लांच की है।
- टोल फ्री नंबर : 18008913333
- Website : www.digisaathi.info
- सॉर्ट कोड : 14431
FAQs
UPI 123PAY क्या है?
Ans: UPI123PAY सेवा एक यूपीआई पेमेंट सेवा है। जो कि ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए बनाई गई है। इसके तहत फीचर फोन यानी साधारण फोन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति भी यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे।
UPI 123 Pay से भुगतान करने के तरीके क्या है?
Ans:
1. मिस्ड कॉल की सहायता से
2. IVR (इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस) की सहायता से
3. ध्वनि आधारित भुगतान
4. फीचर फोन पर ऐप इंस्टॉल करके
My Name is Nishant Kumar, I am the founder and content writer of “https://sarkarijobs.ind.in”. I am from Nawada (Bihar). I have done my BA (Hons) from Kanhai Las Sahu College (Nawada). I like to provide the latest Government jobs, Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, and business-related information to online readers.