Bihar Police Prohibition/Excise Constable Recruitment (बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही भर्ती) For 365 Posts
Brief: Bihar Police Prohibition/Excise Constable Recruitment 365 Posts. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में ‘मद्य निषेध सिपाही’ पद पर चयन हेतु राज्य सरकार द्वारा 365 पदों के लिए आवेदन 19/12/2021 से शुरू हो गई है, वेतनमान लेवल-3 Rs.21,700 – Rs.53,000,)
Interested and eligible candidates can apply online by visiting the below link, the link has been given below.
Important Dates: Bihar Police Prohibition/Excise Constable Bharti For 365 Posts
- Application Starts – 19/12/2021
- Application Last Date – 18/01/2022
Age Limit: Bihar Police Prohibition/Excise Constable Bharti For 365 Posts
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआें के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सत्ताईस) वर्ष।
- पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठ्ठाईस) वर्ष।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं तथा थर्डजेन्डर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष।
- ‘‘बिहार के सरकारी सेवकों द्वारा उच्चतर वेतनमान की सेवा/संवर्ग में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दीजाएगी। जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो।
- सभी वर्गों (आरक्षित/अनारक्षित) के लिए दिव्यांगता के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जायेगी। राज्य के बाहर के दिव्यांग अभ्यर्थियों की गणना अनारक्षित श्रेणी के रूप में की जाएगी ।
- असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बषर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं हा े।
- अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जायेगी।
Qualification: Bihar Police Prohibition/Excise Constable Bharti For 365 Posts
- अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता :- अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता :- मद्य निषेध सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/01 दिनांक 01/01/2021 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।
Application Fee: Bihar Police Prohibition/Excise Constable Bharti For 365 Posts
- GEN/OBC/EWS – Rs.675/-
- SC/ST/PWD/WOMEN (ANY CATEGORY)- Rs.180/-
- बिहार के म ूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों एव ं राज्य के बाहर के किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरूष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 675 (छःसौ पचहत्तर) रूपये
- बिहार राज्य के म ूल निवासी अन ुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियां एवं थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 180/-(एक सौ अस्सी) रूपये है।
- और सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 180/-(एक सौ अस्सी) रूपये होगा ।
Post Details: Bihar Police Prohibition/Excise Constable Bharti For 365 Posts
Categories | No Of Posts |
GEN | 126 |
EWS | 29 |
SC | 88 |
ST | 06 |
EBC/OBC (Non-Creamy) | 82 |
OBC (Creamy Lare) | 21 |
OBC Women | 13 |
Total | 365 |
Important Links:
- Website – Click Here
- Apply Online – Click Here
For More Jobs: Click Here
Download Sarkari Jobs Android App: Click Here
Q&A:
(1) बिहार पुलिस प्रोहिबिशन/एक्साइज कांस्टेबल के लिए आवेदन कब से शुरू हो रही है?
Ans- बिहार पुलिस प्रोहिबिशन/एक्साइज कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन 20 दिसंबर 2021 से शुरू हो रही है
(2) इस भर्ती के लिए कुल कितने पद रिक्त हैं?
Ans- बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही के लिए कुल 365 पदों पर भर्तियां की जा रही है
(3) बिहार पुलिस मध्य निषेध सिपाही की अंतिम आवेदन तिथि क्या है?
Ans- इस भर्ती के लिए अंतिम आवेदन तिथि 18 जनवरी 2022 रखी गई है
(4) बिहार प्रोहिबिशन/एक्साइज कॉन्स्टेबल की आवेदन शुल्क क्या है?
Ans- जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹675 है, एससी एसटी तथा अन्य सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क ₹180 मात्र है
Bihar Police Prohibition/Excise Constable Recruitment (बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही भर्ती) For 365 Posts
nice vacancy
गुड अपडेट