पोस्ट ऑफिस भारत सरकार की एक विश्वसनीय संस्था है। जिसमें किसी भी तरह का निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है, निवेश की गई रकम पर रिस्क की संभावना नहीं रहती है। आज के समय में सहारा इंडिया जैसे आरडी, एफडी में निवेशक का बुरा हाल है। ऐसे में अब लोग किसी भी प्राइवेट कंपनी में पैसा लगाने से कतरा रहे हैं।
ऐसे में आज हम भारतीय पोस्ट ऑफिस की एक शानदार RD स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको बेहतरीन रिटर्न के साथ आपके पैसे की सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है।
पोस्ट ऑफिस मंथली RD स्कीम।
पोस्ट ऑफिस में RD/FD पांच वर्ष के लिए होती है। जिसमें मंथली RD स्कीम में खाता आप केवल रूपया 100 से भी खोल सकते हैं, परन्तु पोस्ट ऑफिस हमें यह सुविधा देती है कि यदि हम चाहे तो इस RD खाते को और पांच वर्ष के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं मतलब आप इस RD खाते को चाहें तो दस वर्ष तक चला सकते हैं। जिसमें आपको बेहतरीन रिटर्न मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस RD पर कितना परसेंट मिलता है रिटर्न।
पोस्ट ऑफिस RD आपको सुरक्षा के साथ बेहतरीन रिटर्न भी देती है, पहले जहां RD में निवेश पर रिटर्न दर 6.20% वार्षिक थी वहीं, अब इसकी वार्षिक रिटर्न बढ़ाकर 6.50 कर दी गई है। जो नए निवेशकों के लिए फायदे का सौदा है।
कितना जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेगा 16,89,871 लाख।
उन निवेशकों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्सन है जो आर्थिक रूप से थोड़े मजबूत है या उनका रोजगार थोड़ा अच्छा चल रहा है या फिर वे किसी नौकरी में हैं। क्योंकि मैच्यूरिटी पर 16,89,871 लाख रूपये की रिटर्न पाने के लिए निवेशकों को पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10,000 रूपये प्रतिमाह जमा करना होगा। तथा इस RD स्कीम को 5 वर्ष बाद पोस्ट ऑफिस जाकर या फिर अपने एजेंट से मिलकर और 5 वर्ष के बढ़ाना होगा।
ऐसे में यदि आप पोस्ट ऑफिस की मंथली RD स्कीम में 10,000 रूपये प्रति माह 10 वर्ष के लिए जमा करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 6.50% की वार्षिक दर से कुल 16,89,871 लाख रूपये मिलेगें। जहां आप 10 वर्षों में दस हजार मासिक डिपाजिट के हिसाब से कुल 12 लाख रूपये जमा करेंगे और बदले में आपको 4 लाख 89,871 हजार रूपये का फायदा मिलेगा। जो आपको किसी बैंक में नहीं मिलेगी।
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में पैसे जमा करने की कोई लिमिट नहीं है, आप जितना चाहें उताना पैसा मंथली जमा कर सकते है और उतना ही ज्यादा रिटर्न भी पा सकते है।
My Name is Nishant Kumar, I am the founder and content writer of “https://sarkarijobs.ind.in”. I am from Nawada (Bihar). I have done my BA (Hons) from Kanhai Las Sahu College (Nawada). I like to provide the latest Government jobs, Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, and business-related information to online readers.