पृथ्वी वायुमंडल, स्थलमंडल, जलमंडल इत्यादि से संबंधित प्रश्न

पृथ्वी की आंतरिक संरचना के अंतर्गत जलमंडल, वायुमंडल, स्थलमंडल से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज में सम्मिलित किए गए

#1. पृथ्वी पर सर्वाधिक गहराई किसकी है?

#2. पृथ्वी की बाहरी परत जिस पर महाद्वीप एवं महासागर स्थित है?

#3. पृथ्वी के कुल कितने प्रतिशत भाग पर जल तथा स्थल स्थित है?

#4. भूकंप का अध्ययन क्या कहलाता है?

#5. भारत की सबसे पुरानी वलित पर्वत कौन सी है?

 #6. भूकंप की तीव्रता मापी जाती है?  

भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है जिसके अविष्कारक अमेरिकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर द्वारा 1935 ईस्वी में किया गया था.

#7. समान खारेपन वाले स्थानों को मिलाकर खींची गई रेखा?

#8. किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है?

 #9. सक्रिय ज्वालामुखी किसे कहते हैं?  

विश्व में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या 500 है इसमें प्रमुख इटली का एट्ना तथा स्ट्रांबोली

#10. पृथ्वी पर सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?

पृथ्वी पर अधिकतम ऊंचाई माउंट एवरेस्ट की है जो 8850 मीटर है.

#11. प्रसुप्त ज्वालामुखी का उदाहरण है?

प्रसुप्त ज्वालामुखी के उदाहरण: फ्यूजीआमा (जापान) मेयन (फिलीपींस) इत्यादि

#12. शांत ज्वालामुखी के उदाहरण है?

शांत ज्वालामुखी के उदाहरण: देवबंद (ईरान) पोपा (म्यांमार) किलिमंजारो (अफ्रीका) चिंबोराजो (दक्षिण अमेरिका)

Finish

 Results 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *