क्‍या है भारतीय सेना की ‘अग्निपथ’ योजना।

भारतीय सेना की तीनोंं शाखाओं में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ स्‍कीम लॉन्‍च की गई है। इसके तहत नौजवानों को सिर्फ चार साल के लिए डिफेंस फोर्स में बतौर ‘अग्निवीर’ सेवा देने का मौका मिलेगा। सरकार ने यह कदम सैलरी और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है। डिफेंस मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाध्‍यक्षों ने इस योजना का ऐलान किया है, हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। वहीं चार साल पूरा होने के बाद आपकी काबीलियत के आधार पर पर्मानेंट भी किया जा सकता है।

ये युवा 17.5 से 21 साल के बीच होंगें। इन्‍हें 6 महीने बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। सैनिक 30 से 40 हजार सैलरी के साथ पर्मानेंट सैनिक की तरह अवार्ड, मेडल और इंश्‍योरेंस कवर पाने के हकदार रहेंगे।

सहारा इंडिया निवेशकों के लिए सरकार ने जारी की हेल् पलाइन नंबर। 1 1
Agnipath

डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां

केन्‍द्र सरकार आने वाले 1.5 साल में में विभिन्‍न विभागों में दस लाख पदों पर भर्ती करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में कर्मचारीयों की स्‍थिति की समीक्षा करने के बाद ये नौकरीयां देने का आदेश दिया है। पीएम मोदी की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि हमने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले डेढ़ सालों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

अग्निपथ स्‍कीम के फायदे

  • ज्‍यादा से ज्‍यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  • डिफेंस में काम करने का सपना रखने वाले युवाओ को मौका मिलेगा।
  • अनुशासन का ज्ञान लेकर समाज में लौटेंगे।
  • आर्मी के पास ट्रेंड युवाओं की भरमार होगी। जो की युद्ध के वक्‍त काम आयेगी।
  • सरकार पर पेंशन का बोझ कम होगा।

क्‍या होगी पात्रता

  • 10वीं या 12वीं पास युवा पात्र होगें।
  • 17.5 से 21 साल के युवा इसके लिए पात्र होंगें।
  • मौजूदा मेडिकल और फिजिकल नियमों के तहत चयन होगा।

सैलरी क्‍या होगी

सालइन हैंड सैलरीकॉरपस फंड (यह फंड अंत में डबल हो जाएगी)कुल सैलरी
पहला साल21,000/-9,000/-30,000/-
दूसरा साल23,100/-9,900/-33,000/-
तीसरा साल25,580/-10,950/-36,500/-
चौथा साल28,000/-12,000/-40,000/-

FAQ;

भारतीय सेना का स्‍कीम अग्निपथ क्‍या है?

उत्तर: 17.5 से 21 साल के अभ्‍यर्थीयों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में नियुक्ति देने के लिए योजना अग्निपथ केन्‍द्र सरकार द्वारा लायी गई है।

भारतीय सेना का योजना अग्निपथ के लिए क्‍वालिफिकेशन क्‍या है?

उत्तर: 10वींं और 12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है। यदि अभ्‍यर्थी का चयन 10वीं के आधार पर होता है तो नौकरी के दौरान ही उन्‍हें 12वीं की डीग्री दे दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *