(Sahara India Refund News 2022) सहारा इंडिया में कई भारतीय निवेशकों के पैसे फंसे हैं। तथा समय पर रिटर्न ना मिलने के कारण तमाम निवेशकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें कई गरीब निवेशकों के पैसे फंसे है। जो कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से काट कर सहारा इंडिया में जमा किए थे।

अगर आप भी उन निवेशकों में से आते हैं तो वित्त विभाग ने आपके लिए एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। झारखंड सरकार वित्त विभाग ने कड़ा रूख दिखाते हुए इन प्रकार की कंपनीयों के खिलाफ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 जारी किया है। जिस पर कॉल लगाकर आप सहारा इंडिया तथा और भी इस तरह की कंपनीयों के लिए शिकायत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद आर्थिक अपराध शाखा, झारखण्ड तथा वित्त विभाग इस शिकायत की जांच करेगी।
What is Sahara India refund government helpline number?
Ans: Jharkhand state Sahara India refund helpline number is 112.